ग्वालियरः बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान में रेलवे स्टेशन क्षेत्रों का किया किया सर्वेक्षण

ग्वालियरः बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान में रेलवे स्टेशन क्षेत्रों का किया किया सर्वेक्षण
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान में रेलवे स्टेशन क्षेत्रों का किया किया सर्वेक्षण


ग्वालियर, 30 मई (हि.स.)। बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान के तहत गुरुवार को रेलवे स्टेशन के आसपास फुटपाथ इत्यादि पर आश्रय लेने वाले परिवारों को समझाने के लिए सर्वेक्षण दल पहुंचा। सभी परिवारों से कहा गया कि वे अपने बच्चों को भिक्षावृत्ति से दूर रखें। शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ें। जिला प्रशासन इस काम में उनकी मदद करेगा।

सर्वेक्षण दल द्वारा इसके अलावा फूलबाग चौराहा व सांईं बाबा मंदिर क्षेत्र में भ्रमण कर बाल भिक्षावृत्ति के तहत सर्वेक्षण किया गया। सर्वेक्षण के दौरान कोई भी बच्चा भिक्षावृत्ति करते हुए नहीं मिला। इस दल में महिला बाल विकास, विशेष किशोर पुलिस व श्रम विभाग अधिकारी-कर्मचारियों सहित नेहरू युवा केन्द्र के कार्यकर्ता शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story