दतिया: कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थकों ने भाजपा नेताओं पर फेंकी धूल, हुड़दंग और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया
दतिया, 3 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अपनी विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं। वहीं इस कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों ने भाजपा नेताओं पर धूल फेंकी है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जहां राजेंद्र भारती के समर्थक भाजपा नेताओं पर धूल फेंक रहे हैं। साथ ही हुड़दंग और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग भी कर रहे हैं।
दरअसल, दतिया से प्रत्याशी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे और समर्थक मतगणना स्थल पर मौजूद थे। मतगणना पूरी होने के पहले ही सभी मतगणना स्थल से निकल गए। बाहर निकलने पर कांग्रेस प्रत्याशी और राजेंद्र भारती के समर्थकों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही उन पर धूल भी फेंकी गई। जिसके बाद सभी कांग्रेस समर्थक मौके से भाग गए।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा//मयंक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।