गोगामेड़ी की हत्याकांड का मंदसौर में भी विरोध, राजपूत करणी सेना ने किया प्रदर्शन

गोगामेड़ी की हत्याकांड का मंदसौर में भी विरोध, राजपूत करणी सेना ने किया प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
गोगामेड़ी की हत्याकांड का मंदसौर में भी विरोध, राजपूत करणी सेना ने किया प्रदर्शन


मंदसौर, 6 दिसम्बर (हि.स.)। राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का देशभर में विरोध हो रहा है। बुधवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओ में मंदसौर के महाराणा प्रताप चैराहे पर प्रदर्शन किया। शहर सहित आसपास से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चैराहे पर नारेबाजी करते जमकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया भी शामिल हुए। महाराणा प्रताप चैराहा से राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना कार्यकर्ता रैली के रूप में पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। यहां सुखदेव सिंह गोडमेडी हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग का एक ज्ञापन तहसीलदार रमेश मसारे को सौंपा।

यशपाल सिंह सिसोदिया ने हत्याकांड पर सवाल उठाते हुए कहा की कांग्रेस सरकार में सुखदेव सिंह ने सुरक्षा की मांग की थी। चुनाव परिणाम में भाजपा को जनादेश दिया। उन्होंने कहा की कांग्रेस की हार होते ही सुखदेव सिंह की हत्या होने से कई आशंकाओं को जन्म दे रहा है। उन्होंने सुखदेव हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया,

,

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story