सिवनीः दो युवकों की आत्महत्या मामले में 3 आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सिवनीः दो युवकों की आत्महत्या मामले में 3 आरोपित गिरफ्तार


सिवनी, 12 जनवरी(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कोतवाली पुलिस ने गंगा नगर स्थित एक मकान में हुई दो युवकों की आत्महत्या के मामले में सोमवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार, वाहन पलटने के बाद कार की मरम्मत के नाम पर लगातार मानसिक प्रताड़ना देकर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने बताया कि मृतक आदर्श बघेल एवं अभिजीत बघेल 07 जनवरी को वाहन स्वामी श्रीकांत उर्फ गज्जू डहेरिया की स्विफ्ट डिजायर कार (क्रमांक एमपी49सी 6154) को अमोदागढ़-कान्हीवाड़ा घूमने के लिए लेकर गए थे। वापसी के दौरान कान्हीवाड़ा हनुमान मंदिर के पास वाहन पलट गया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार क्षतिग्रस्त होने के बाद वाहन स्वामी श्रीकांत उर्फ गज्जू डहेरिया, अंकित बघेल एवं उनके साथियों द्वारा मृतकों से कार रिपेयरिंग के लिए दो लाख रुपये की मांग की गई। आरोप है कि आरोपितों ने बार-बार मोबाइल कॉल कर मृतकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। लगातार मानसिक दबाव के चलते दोनों युवकों ने 09 जनवरी को गंगानगर स्थित मकान में अज्ञात विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। उपचार के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध धारा 108 एवं 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। पुलिस टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 जनवरी 2026 को तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों में से श्रीकांत उर्फ गजेन्द्र उर्फ गज्जू (25) पुत्र जसवंत डहेरिया, निवासी ग्राम जमुनिया, थाना बंडोल, जिला सिवनी एवं राहुल (30) पुत्र भगवत सनोडिया, निवासी ग्राम मानेगांव, थाना डूंडा, जिला सिवनी को एक दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त हुआ है, जबकि अंकित (29) पुत्र पुरुषोत्तम बघेल, निवासी ग्राम धतुरिया, थाना लखनवाड़ा, जिला सिवनी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले में शामिल अन्य दो फरार आरोपितों की तलाश जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

Share this story