इंदौर: काम करते समय अचानक सीने में उठा दर्द, हार्ट अटैक से पेंटर की मौत

इंदौर: काम करते समय अचानक सीने में उठा दर्द, हार्ट अटैक से पेंटर की मौत
WhatsApp Channel Join Now
इंदौर: काम करते समय अचानक सीने में उठा दर्द, हार्ट अटैक से पेंटर की मौत


इंदौर, 28 दिसंबर (हि.स.)। शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में काम करते समय एक 28 वर्षीय पेंटिंग का काम करने वाले युवक को अचानक सीने में दर्द उठा और हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। गुरुवार को इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि युवक काम करते समय अचानक पीछे की ओर गिरता है और अकड़ जाता है। साथ में काम करने वाले साथी उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दरअसल, सर्दी के दिनों में इंदौर में युवाओं की हार्ट अटैक के कारण मौत के मामले लगातार सामने जा रहे हैं। इस घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ नजर आ रहा है कि एक घर में वह पुताई का काम कर रहा है। युवक पुताई के काम के दौरान बाल्टी पर बैठा था, इसी दौरान अचानक से वह पीछे की ओर गिर गया, फिर उठ ही नहीं पाया। युवक को गिरता देख आसपास काम करने वाले साथी उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

युवक का नाम आशीष (28) निवासी स्कीम नंबर 71 है। यह घटना मंगलवार की है, जिसमें पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आशीष के पिता की भी हार्ट अटैक के कारण ही मौत हुई थी। विशेषज्ञों के मुताबिक, यदि समय पर युवक को सीपीआर मिल जाती तो उसकी जान बच सकती थी।

ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा. राकेश जैन ने बताया कि सामान्य तौर पर 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में हार्ट अटैक की आशंका बढ़ जाती है। लेकिन आजकल स्मोकिंग, तनाव, कोलेस्ट्रोल या किसी अन्य रिस्क फैक्टर के कारण कम उम्र में ही हार्ट अटैक के केस बढ़ने लगे हैं। ऐसे में यदि समय पर सीआरपी मिल जाए तो जान बच सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story