मंत्री राजपूत ने सागर में इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री एवं उद्योगपतियों का माना आभार

WhatsApp Channel Join Now
मंत्री राजपूत ने सागर में इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री एवं उद्योगपतियों का माना आभार


भोपाल, 27 सितंबर (हि.स.)। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शुक्वार को सागर में सफल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उद्योगपतियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि कॉन्क्लेव में हुए निवेश के अनुबंधों एवं प्रस्तावों से सागर सहित पूरे बुंदेलखण्ड में विकास के नये आयाम स्थापित होंगे। साथ ही युवाओं को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे।

मंत्री राजपूत ने कहा कि कॉन्क्लेव में सुरखी में 1700 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले डाटा सेंटरिक्स के साथ ही कुल 23 हजार 181 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इनसे 27 हजार से अधिक रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने सागर में एमपीआईडीसी के रीजनल ऑफिस और सागर संभाग के 6 जिलों सागर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर और दमोह में इवेस्टमेंट फेसिलिटेशन सेंटर का शुभारंभ करने पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार व्यक्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story