जिला चिकित्सालय मंडला में किया कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण, उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने दी बधाई
- मरीजों को पहले जाना पड़ता था महानगर, अब यह सुविधा मंडला में भी
भोपाल/मंडला, 9 जनवरी (हि.स.) । उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि प्रदेश के हर नागरिक को सहज एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना शासन का लक्ष्य है। सशक्त मध्यप्रदेश के लिए नागरिकों का स्वस्थ होना महत्वपूर्ण है। प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं की हर क्षेत्र में उपलब्धता के प्रयास किए जा रहे हैं। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय मंडला में संपन्न हुए सफल कूल्हा प्रत्यारोपण ऑपरेशन पर अस्पताल के सभी चिकित्सकों, सहायक स्टाफ एवं प्रशासन को बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि हड्डी से संबंधित कठिन उपचार के लिए अब तक जिलेवासियों को नागपुर, जबलपुर व अन्य महानगरों तक जाना पड़ता था। आधुनिक मशीनों की उपलब्धता से यह सुविधा अब ज़िला चिकित्सालय मंडला में ही मिलने लगी है। जिला चिकित्सालय मंडला में कूल्हा प्रत्यारोपण की सफल सर्जरी की गई है। जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ, चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टॉफ ने मंडला निवासी संतोष झारिया उम्र 35 वर्ष का सफल कूल्हा प्रत्यारोपण का ऑपरेशन किया है।
इस टीम ने की सर्जरी
इस जटिल ऑपरेशन की टीम में निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण उइके, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.हेमेन्द्र चौहान, डॉ. सूरज मरावी सहित सहायक चिकित्सकीय स्टाफ शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।