अनूपपुर: सरकारी राशि का दुरुपयोग करने पर उपयंत्री रिंकू सोनी की सेवा समाप्त

अनूपपुर: सरकारी राशि का दुरुपयोग करने पर उपयंत्री रिंकू सोनी की सेवा समाप्त
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: सरकारी राशि का दुरुपयोग करने पर उपयंत्री रिंकू सोनी की सेवा समाप्त


अनूपपुर, 29 जून (हि.स.)। निर्माण कार्य में शासन द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन तथा पदीय दायित्वों का दुरुपयोग व राशि आहरण कर अवैधानिक तरीके से दुरुपयोग किए जाने की शिकायत की जांच के बाद जनपद पंचायत अनूपपुर के उपयंत्री रिंकू सोनी को पद से पृथक करते हुए उनकी संविदा सेवा समाप्त कर दी गई है। इस संबंध में कलेक्टर के अनुमोदन के उपरांत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा शनिवार को आदेश जारी किया है।

जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत दुधमनिया में जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से निर्मित संरचना पुलिया निर्माण व मनरेगा से स्वीकृत रिटेनिंग वॉल गैबियन के नाम पर 14.15 लाख एवं जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भाद में स्वीकृत प्राथमिक पाठशाला बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य में राशि 14.80 के देयक में हस्ताक्षर करने व राशि आहरण अवैधानिक तरीके से दुरुपयोग आदि मामले मे उपयंत्री पर शिकायती आरोप सिद्ध पाये जाने पर कार्रवाई की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story