जन अभियान परिषद के छात्र शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाए: डॉ. पांडेय

जन अभियान परिषद के छात्र शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाए: डॉ. पांडेय
WhatsApp Channel Join Now
जन अभियान परिषद के छात्र शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाए: डॉ. पांडेय


जबलपुर, 4 फरवरी (हि.स.)। जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ. धीरेन्द्र कुमार पांडेय ने रविवार को शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय बरगी में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम अंतर्गत संचालित कक्षा का अवलोकन किया। इस अवसर उन्होंने छात्रों से कहा कि इस पाठयक्रम की विशेषता यह है कि इसमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर की डिग्री के साथ ही जन सहयोग से की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज में एक सम्मानित स्थान मिलता है। यह पाठयक्रम केवल डिग्री लेने या शासकीय नौकरी के लिए पात्रता ही नही अपितु समाज में शासन की योजनाओ से वंचित लोगों को योजना का लाभ दिलाने, शासन की योजनाओ कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने, पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण जैसे पुनीत कार्यों के साथ साथ एक सक्षम सामाजिक कार्यकर्ता के रुप में समाज में सामुदायिक नेतृत्व तैयार करता है।

चर्चा के दौरान विकासखण्ड समन्वयक एवं सभी परामर्शताओं से कक्षा संचालन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की गई एवं छात्रों के साथ उनके अनुभव एवं पाठ्यक्रम के संबंध में जानकारी ली गई। इसके पूर्व डॉ. पांडेय ने गोंडवाना साम्राज्य की गौरव अमर शहीद वीरांगना रानी दुर्गावती की समाधि स्थल नरईनाला पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही बरगी बांध नर्मदा के तट में आम का पौधा भी रोपित किया गया। महाविद्यालय परिसर में छात्रों ने भी आम के पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर संभाग समन्वयक रवि बर्मन, ज़िला समन्वयक प्रदीप कुमार तिवारी, विकासखण्ड समन्वयक विनायक राव वडनेरकर, राजकुमार सिंह, मेंटर्स नवांकुर संस्थायें एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story