मप्र विस चुनाव : बैरसिया में विद्यार्थियों ने रैली निकालकर किया मतदाताओं को जागरूक
भोपाल, 2 नवम्बर (हि.स.) । स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय बैरसिया जिला भोपाल में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए रैली का आयोजन किया गया। रैली में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों तथा छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया गया।
रैली में बताया गया कि सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, इस प्रकार के नारे आदि लगाकर महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आमजन को जागरूक किया गया। रैली का मार्गदर्शन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजू तिलन्थे ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।