खरगोनः एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने पौधरोपण किया
खरगोन, 5 जुलाई (हि.स.)। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्राचार्य ललिता धुले एवं वरिष्ठ शिक्षक रामकृष्ण महाजन के मार्गदर्शन में शुक्रवार को एक पौधा मां के नाम अभियान के अंतर्गत शासकीय एकीकृत हायर सेकेंडरी स्कूल कुकड़ोल में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा पौधारोपण किया गया। इस दौरान शाला परिसर में नीम, सीताफल, अमरूद, सिंदूर, जामुन, कोनोकार्पस, त्रिवेणी, करंज सहित अन्य प्रजातियों के 50 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कहा कि शाला परिसर में लगाए गए पौधों की देखभाल भी करेंगे। उन्होंने कहा कि बिल्व पत्र एवं तुलसी के पौधे भी स्कूल परिसर में लगाएंगे।
बमनाला में किया गया पौधारोपण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में संचालित ’एक पेड़ मां के नाम अभियान’ खरगोन जिले में जन अभियान का रूप ले रहा है। अभियान अंतर्गत विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं आमजन पौधरोपण के लिए सामने आ रहे हैं तथा अपनी मां के नाम से एक पौधा लगाकर इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ले रहे हैं। इसी क्रम में भीकनगांव विकासखंड के अंतर्गत सीएम राईज स्कूल प्रांगण एवं बमनाला पंचायत परिसर में जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारीपूजा मलाकार सैनी के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। इस दौरान सीईओ द्वारा बमनाला में अमृत बाल वाटिका का निरीक्षण भी किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।