अनूपपुर: चलती ट्रेन से उतरते समय गिरने से छात्र की मौत

अनूपपुर: चलती ट्रेन से उतरते समय गिरने से छात्र की मौत
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: चलती ट्रेन से उतरते समय गिरने से छात्र की मौत


अनूपपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। चिरमिरी से चंदिया जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में कोतमा की ओर से अध्ययन करने अनूपपुर आ रहे 24 वर्षीय छात्र की अनूपपुर में बन्द पड़े रेलवे फाटक के पास ट्रेन के धीमे होने पर उतरने के दौरान गिरने से मौत हो गई।

जिले के रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम हर्री पोस्ट सेमरा निवासी आईटीआई अनूपपुर में स्टेनोग्राफर प्रथम वर्ष का छात्र 24 वर्षीय राजेश कुमार चौधरी पुत्र प्रेमलाल चौधरी शुक्रवार को सुबह चिरमिरी-चंदिया पैसेंजर ट्रेन से अध्ययन के लिए अनूपपुर आ रहा था। अनूपपुर पहुंचने पर बन्द रेलवे फाटक के पास ट्रेन की धीमी गति होने पर उतरने का प्रयास किया। इसी बीच पैर फिसल जाने पर गिरने से सिर तथा पैर में गंभीर चोट आई साथियों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया, जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मृतक छात्र के शव का परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा की कार्यवाही कर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा और प्रारंभिक जांच कर घटना की डायरी जीआरपी पुलिस को भेज दिया हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story