मप्र विधानसभा में राहुल गांधी के बयान पर जोरदार हंगामा, कार्यवाही स्थगित

मप्र विधानसभा में राहुल गांधी के बयान पर जोरदार हंगामा, कार्यवाही स्थगित
WhatsApp Channel Join Now
मप्र विधानसभा में राहुल गांधी के बयान पर जोरदार हंगामा, कार्यवाही स्थगित


भोपाल, 2 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में राहुल गांधी के बयान पर जोरदार हंगामा हुआ। भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी हाय हाय के नारे लगाए हैं। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि इसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। बढ़ते हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा।

ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के दौरान भाजपा विधायक सीता शरण शर्मा ने राहुल गांधी के बयान को आम मर्यादित बताते हुए हिंदू धर्म का अपमान करार दिया। इसके बाद ही कांग्रेस ने हंगामा किया। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा के द्वारा उनके बयान को झूठा तरीके से प्रस्तुत किया गया है। इसी बात पर भाजपा और कांग्रेस के सदस्य आपस में बहस करने लगे। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस हिंदू विरोधी है। इस दौरान भाजपा के सदस्यों ने कांग्रेस हाय-हाय राहुल गांधी हाय-हाय के नारे लगाए। भाजपा नेताओं ने मांग की राहुल गांधी अपने बयान को लेकर माफी मांगे। बढ़ते हंगामा को देखकर कांग्रेस सदस्यों ने विधानसभा का बहिर्गमन कर दिया। इसके बाद अध्यक्ष ने हंगामा बढ़ता देखकर सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।

भाजपा विधायक सीतासरन शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने पूरे बहुसंख्यक समाज का अपमान किया है। माफी सिर्फ राहुल को नहीं पूरी कांग्रेस को मांगनी चाहिए। संविधान की किताब हाथ में लेकर हिलाने से कुछ नहीं होता। इसका ज्ञान भी होना चाहिए। वहीं महू विधायक उषा ठाकुर ने कहा, राहुल गांधी के मामले में कल संसद में तय हो गया है कि उनको माफी मांगनी पड़ेगी। राहुल ने बेबुनियाद बात कही है।

इध भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, फिरोज खान के पोते और इटेलियन मां के बेटे राहुल गांधी आज तक समझ नहीं पाए कि हिंदू धर्म क्या है। राहुल ने हिंदुओं का अपमान किया है। उनको माफी मांगनी पड़ेगी। हिंदू उनका खुलकर विरोध करेगा और पुतला बनाकर गंदे नाले में डाला जाएगा। भाजपा विधायक भगवानदास सबनानी ने भी राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जिन शब्दों का चयन किया है वह निंदनीय है। राहुल गांधी को बताना पड़ेगा कि वह हिंदू है या नहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story