खरगोनः महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिले से शराब व अन्य मादक पदार्थ की तस्करी पर रहेगी कड़ी नजर

खरगोनः महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिले से शराब व अन्य मादक पदार्थ की तस्करी पर रहेगी कड़ी नजर
WhatsApp Channel Join Now
खरगोनः महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिले से शराब व अन्य मादक पदार्थ की तस्करी पर रहेगी कड़ी नजर


खरगोन, 19 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव -2024 जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक ढंग सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिले जलगांव से खरगोन जिले में शराब एवं अन्य मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए कलेक्टर एवं जिलाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जलगांव के कलेक्टर, एसपी एवं अन्य अधिकारियों से चर्चा की।

इस बैठक में जलगांव कलेक्टर आयुष प्रसाद, पुलिस अधीक्षक, आबकारी अधिकारी, चोपड़ा एसडीएम, खरगोन एसपी धर्मराज सिंह मीणा, अपर कलेक्टर रेखा राठौड़, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जीएस बघेल, एसडीएम भास्कर गाचले एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में तय किया गया कि दोनों जिलों के सीमावर्ती नाकों एवं वन क्षेत्र से गुजरने वाले मार्गों पर मदिरा एवं अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के दौरान अधिकारियों के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाएगा तथा दोनों जिलो के अधिकारियों के बीच आपसी समन्वय बनाकर रखा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story