दतिया: चैत्र नवरात्रि पर्व पर माँ पीताम्बरा पीठ पर रहेंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दतिया: चैत्र नवरात्रि पर्व पर माँ पीताम्बरा पीठ पर रहेंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम
WhatsApp Channel Join Now
दतिया: चैत्र नवरात्रि पर्व पर माँ पीताम्बरा पीठ पर रहेंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम


दतिया, 6 अप्रैल (हि.स.)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि का पर्व प्रारंभ होने जा रहा है, जो 17 अप्रैल को रामनवमी तक चलेगा। पर्व के दौरान माँ पीताम्बरा पीठ दतिया में काफी दूरस्थ स्थानों से लाखों की संख्या में श्रृद्धालुगण आते हैं, साथ ही माँ विजय काली बड़ी माता मंदिर पर मेले का आयोजन किया जाता है।

नवरात्रि पर्व के दौरान श्रृद्धालुओं को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था की दृष्टि से ऋषि कुमार सिंघई अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी के नेतृत्व में कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी विभिन्न दिनांकों में लगाई गई। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट आयोजित मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी दतिया आयोजित मेले पर सतत निगरानी बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे।

इन कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई है

राजेश कुशवाह नायब तहसीलदार, शिल्पा सिंह नायब तहसीलदार, पूजा मावई नायब तहसीलदार, मुन्ना लाल गौड़ नायब तहसीलदार, बृजमोहन आर्य तहसीलदार, जगदीश प्रसाद घघोरिया प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख, संजीव तिवारी नायब तहसीलदार, शिव सिंह कोरकू तैनात रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/राजू/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story