सिवनीः समय-सीमा बैठक में लंबित शिकायतों पर सख्ती, तीन अधिकारियों को नोटिस जारी
सिवनी, 12 जनवरी(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सोमवार को कलेक्टर शीतला पटले की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संकल्प से समाधान अभियान, कृषि रथों का संचालन, पेयजल गुणवत्ता, सीएम हेल्पलाइन शिकायतें, धान उपार्जन की स्थिति तथा गणतंत्र दिवस आयोजन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में लंबे समय से लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने शिकायतों को बिना कारण एक विभाग से दूसरे विभाग में स्थानांतरित किए जाने पर कड़ा रुख अपनाया। इस पर सीईओ जनपद पंचायत बरघाट एवं महाप्रबंधक प्रधानमंत्री सड़क को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। वहीं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल न होने एवं शिकायतों के निराकरण में लापरवाही को लेकर बीएमओ लखनादौन को भी नोटिस जारी किया गया है।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने 12 जनवरी से 31 मार्च तक चलने वाले संकल्प से समाधान अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले में अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पात्र हितग्राहियों की पहचान के लिए डोर-टू-डोर सर्वे एवं शिविरों के आयोजन तथा समय-सीमा में आवेदनों के निराकरण के निर्देश दिए।
बैठक में कृषि रथों के संचालन की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के सभी आठ विकासखंडों में कृषि रथ निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ग्रामों में पहुंचे और किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी दी जाए। ग्राम भ्रमण के दौरान कृषि वैज्ञानिकों के साथ पशुपालन, उद्यानिकी एवं संबंधित विभागों के मैदानी अमले की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तायुक्त जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी सीएमओ, जनपद अधिकारियों एवं पीएचई विभाग को नियमित रूप से वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं पानी की टंकियों की सफाई कराने, घर-घर से पानी के नमूने लेकर गुणवत्ता परीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही अमृत रेखा एप के उपयोग हेतु अधीनस्थ अमले के प्रशिक्षण पर भी जोर दिया गया।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कार्यालय, जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त शिकायतों और पत्रों के गुणवत्तापूर्ण एवं समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही विभागवार न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा कर लंबित मामलों में शीघ्र जवाब-दावा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
धान उपार्जन की प्रगति की समीक्षा करते हुए 12 जनवरी 2026 तक हुई खरीदी, परिवहन एवं किसानों को भुगतान की स्थिति पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने उपार्जित धान के त्वरित उठाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा उपार्जन में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित समितियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय एवं व्यवस्थित आयोजन को लेकर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए सभी तैयारियां समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत अंजली शाह, अपर कलेक्टर सी.एल. चनाप, अपर कलेक्टर सुनीता खंडायत, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सिवनी पूर्वी तिवारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। खंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

