गुनाः आरोन के बस स्टैण्ड, बाजार एवं मुख्य मार्ग में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ की गई सख्त कार्यवाही
गुना, 9 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सतत जारी है। प्रशासन की टीम शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने के लिये नियमित रूप से निरीक्षण कर रही है, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों, सड़कों एवं शासकीय भूमि से अवैध कब्जे को समाप्त करना हैं, ताकि जनसुविधाओं का सही उपयोग किया जा सके और नागरिकों को असुविधा का सामना न करना पड़े। जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण करने वालों को लगातार सूचना दी जा रही है, इसके उपरांत भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही निरंतर की जा रही है।
इसी क्रम में गुरुवार आरोन में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही हुई। इस दौरान आरोन बस स्टैण्ड, नेहरू पार्क की मुख्य सड़क, दास हनुमान मंदिर सहित मुख्य मार्ग एवं बाजारों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महेश बमंहा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), तहसीलदार गुना ग्रामीण कमल सिंह मंडेलिया, तहसीलदार आरोन रुचि अग्रवाल, थाना प्रभारी आरोन ऋतुराज सिंह कुशवाहा, नायब तहसीलदार मयंक खेमरिया, हरिओम पचौरीसहित राजस्व, पुलिस, नगरपालिका आरोन का अमला मौजूद रहा।
इसी प्रकार तहसील चांचौड़ा के ग्राम पंचायत घाटाखेड़ी के ग्राम देवपुरा में अनुविभागीय अधिकारी चांचौडा़ रवि मालवीय के मार्गदर्शन में अवैध कब्जा हटवाया गया। उक्त कार्यवाही में तहसीलदार अमित जैन, नायब तहसीलदार शुभम जैन, राजस्व निरीक्षक, पटवारीगण, ग्राम कोटवार एवं पुलिस बल उपस्थित रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।