सीहोरः अवैध कालोनियों पर सख्त कार्रवाई, चला जिला प्रशासन का बुलडोजर
सीहोर, 9 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को जिले में बिना किसी सक्षम अनुमति के बनाई जा रही अवैध कालोनी सख्ती से रोकने की कार्यवाही की गई। एसडीएम तन्मय वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को इंदौर नाका रोड सीहोर स्थित अंजनी धाम कालोनी तथा गणेष मंदिर रोड गोपालपुरा में अजय राय, विद्या राय तथा शिवम राय द्वारा अवैध रूप में बनाई जा रही कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर बाउंड्री वाल एवं अन्य स्ट्रक्चर नष्ट किया गया।
एसडीएम वर्मा ने बताया कि अवैध कालोनी एवं ऐसे कालोनाईजार के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी। आज की कार्यवाही नायब तहसीलदार रिया जैन, नगर पालिका के कार्यपालन यंत्री रमेश वर्मा तथा नगर पालिका सीहोर की टीम द्वारा की गई।
अवैध कालोनियों में प्लाट-मकान नहीं खरीदने की अपील
एसडीएम तन्मय वर्मा ने बताया कि हम नागरिकों से अपील भी कर रहे हैं कि वे सस्ते दर पर प्लाट-मकान के लालच में अवैध कालोनियों में प्लाट या घर नहीं खरीदें। जब भी वे किसी कालोनी में प्लाट या घर खरीदें तो पहले कालानाईजर का वैधानिक रजिस्ट्रेशन तथा उसके द्वारा जो कालोनी विकसित की जा रही है उसकी समस्त शासकीय अनुमतियॉं उसके पास हो। नागरिकों से अपील है कि वे जिस कालोनी प्लाट या मकान खरीदना चाहते है उस कालोनी से संबंधित दस्तावेजों की अच्छी तरह जॉंच-पड़तल करने बाद ही खरीदने का निर्णय लें। कई बार अवैध कालोनियों में मकान बनाकर अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।