मिलावटी खाद्य सामग्रियों के विरूद्ध अभियान चलाकर करें कड़ी कार्रवाईः राज्यमंत्री पटेल
भोपाल, 26 जून (हि.स.)। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने बुधवार को मंत्रालय वल्लभ भवन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने ड्रग एण्ड कॉस्मेटिक एक्ट, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रावधानों के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा अवैध रूप से विक्रय होने वाली ड्रग तथा मिलावटी खाद्य सामग्रियों के विरूद्ध वृहद स्तर पर अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
राज्य मंत्री पटेल ने कॉस्मेटिक सामग्रियों में होने वाली मिलावट और भ्रामक विज्ञापन करने वाली कंपनियों पर विशेष निगरानी रखने के लिए कहा। उन्होंने खुले तेल एवं मसालों की गुणवत्ता की भी जांच करने के निर्देश दिये। बैठक में नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन मयंक अग्रवाल, संयुक्त नियंत्रक माया अवस्थी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।