ग्वालियरः लोक सेवा केन्द्रों की टोकन व्यवस्था मजबूत करें, आम आदमी को दिक्कत न हो
- कलेक्टर रुचिका चौहान ने लोक सेवा केन्द्र के निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश
ग्वालियर, 25 जून (हि.स.)। लोक सेवा केन्द्रों में टोकन व्यवस्था मजबूत करें, जिससे आम आदमी को सुव्यवस्थित ढंग से और बगैर परेशानी के सेवाएँ मिल सकें। साथ ही आम जनों को आवेदन पत्र से संबंधित समुचित जानकारी आसानी से मिल जाए, इसकी भी व्यवस्था की जाए। यह निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने दिए। उन्होंने कलेक्ट्रेट में संचालित लोक सेवा केन्द्र का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर रुचिका चौहान ने लोक सेवा प्रबंधक आशीष जैन को निर्देश दिए कि जिले में संचालित सभी लोक सेवा केन्द्रों पर सेवाओं से संबंधित पंजी सहित अन्य जरूरी पंजियां सुव्यवस्थित ढंग से संधारित कराएं। लोक सेवा केन्द्र पर काम करने वाले ऑपरेटर के नाम विण्डो के आगे चस्पा होना चाहिए। साथ ही सभी ऑपरेटर ड्रेसकोड का पालन करें, जिससे आम आदमी को उन्हें पहचानने में दिक्कत न हो।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान यह भी निर्देश दिए कि लोक सेवा केन्द्र से संबंधित शिकायतें प्राप्त करने के लिये हर लोक सेवा केन्द्र पर उसके संचालक का मोबाइल फोन नम्बर भी प्रदर्शित कराया जाए। साथ ही लोक सेवा केन्द्र परिसर में आमजन के बैठने एवं पेयजल आदि की भी पुख्ता व्यवस्था रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।