मंदसौर: आवारा श्वानों ने नीलगाय के बच्चे को किया घायल
मंदसौर, 30 दिसम्बर (हि.स.)। सीतामऊ फाटक स्थित लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय के समीप बनी कॉलोनी में एक नीलगाय का बच्चा घायल अवस्था में दलदल में धंसा मिला। जिसके बाद क्षेत्र के नागरिकों ने नगर पालिका को सूचित किया। नगर पालिका की टीम घटना स्थल पर पहुंची और नीलगाय के बच्चे को रेस्क्यू करते हुए बाहर निकाला और वन विभाग को सूचित किया ।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इन दिनों आवारा श्वानों से जानवर से लगाकर आम नागरिक सभी परेशान हैं। एक छोटे नील गाय के बच्चे को आवारा श्वानों ने घायल कर दिया।लोगों ने बताया कि आवारा श्वानों के कारण क्षेत्र में हमेशा भय बना रहता है। न जाने किसी पर लपक लें। पशु प्रेमियों के आपत्ति के चलते आवारा श्वानों को नहीं पकड़ा जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।