अवैध गैस रिफलिंग की गतिविधियों को रोकें: कलेक्टर सक्सेना

अवैध गैस रिफलिंग की गतिविधियों को रोकें: कलेक्टर सक्सेना
WhatsApp Channel Join Now
अवैध गैस रिफलिंग की गतिविधियों को रोकें: कलेक्टर सक्सेना


अवैध गैस रिफलिंग की गतिविधियों को रोकें: कलेक्टर सक्सेना


अवैध गैस रिफलिंग की गतिविधियों को रोकें: कलेक्टर सक्सेना


- लोगों की जान बचाना और शहर की सुरक्षा प्राथमिकता

जबलपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में सोमवार को शहर के सभी गैस डीलर्स की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर कलेक्टर सक्सेना ने कहा कि लोगों की जान बचाना और शहर की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता में है। अत: अवैध गैस रिफलिंग जैसी गतिविधियां न हो। उन्होंने कहा कि विगत दिनों एक स्क्रैब यूनिट में विस्फोट की घटना हुई और अब ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसलिये सभी सचेत हो जायें और अवैध गैस रिफलिंग की गतिविधियों को रोकें।

उन्होंने कहा कि पांच व तीन केजी के सिलैंडर के साथ आटो व गाडि़यों में अवैध गैस रिफलिंग की गतिविधियों पर तत्काल रोक लगायें और शहर की सुरक्षा में सहभागी बने। गैस डीलर्स से कहा कि वे अपने कर्मचारियों व हॉकर्स पर भी इस दिशा में नियंत्रण रखें। उन्होंने सभी एसडीएम व खाद्य अधिकारियों से कहा कि इसकी सघन जांच करें कि छोटे सिलैंडर कहां मिल रहे हैं, कौन बनाता है और रिफलिंग कहां होती है। साक्ष्य मिलने पर जब्ती की कार्यवाही के साथ तत्काल अनुशासनात्मक कार्यवाही करें।

कलेक्टर ने अपना मोबाइल नं. 9407083130 आमजन के लिये जारी कर कहा कि जहां कहीं भी अवैध गैस रिफलिंग की गतिविधियां होती है उसकी गोपनीय शिकायत उक्त नंबर पर करें। ताकि समय रहते आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि शहर की सुरक्षा और लोगों की जान बचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। अत: किसी भयावह हादसा होने से पहले सतर्क हो जाये और इस दिशा में सकारात्मक कदम उठायें। विद्यार्थियों के लिये उन्होंने कहा कि वे गैस सिलैंडर उचित तरीके से लें, विद्यार्थियों के केवायसी कराने में गैस डीलर्स व संबंधित अधिकारी उनकी सहायता करें।

कलेक्टर ने कहा कि कुछ लोग घरेलू गैस सिलैंडर से छोटे-छोटे सिलैंडरो में अवैध रिफलिंग कर लगभग दोगुना लाभ कमा रहे है, लेकिन इसके पीछे छुपे खतरों को वे नजर अंदाज कर रहें है। अत: ऐसे सिस्टम को पूर्णत: जड़ से खत्म करना है। इसमें सभी गैस डीलर्स और संबंधित अधिकारी आगे आकर कार्य करे।

शहर में जल भराव की स्थिति को दूर करने के लिये आवश्यक उपाय करें

कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में सोमवार को शहर में जल भराव की स्थिति को दूर करने के लिए बैठक हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि भारी बारिश के दौरान शहर में कहीं-कहीं जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। अत: जहां-जहां जल भराव की स्थिति उत्पन्न होती है वहां नगर निगम जल निकासी मार्गों की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करे। साथ ही कहा कि फ्लाई ओव्हर बनने की वजह से सड़क ऊँची होने के कारण महानद्दा तालाब, दश्मेश द्वार, मदन महल स्टेशन की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित दुकानों व घरो में पानी भरने की आशंका व्यक्त की जा रही है। अत: पीडब्ल्यूडी व स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ संबंधित क्षेत्र के एसडीएम क्षेत्र का निरीक्षण करें और जल भराव न हो इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही करें।

जिले में कहीं भी पेयजल को लेकर कोई परेशानी न हो

कलेक्टर सक्सेना ने सोमवार को नगरी निकायों व ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के संबंध में हुई बैठक में कहा कि जिले में कहीं भी पेयजल को लेकर कोई परेशानी न हो। इस दिशा में प्राथमिकता से कार्य करें। नहरो के माध्यम से यदि पेयजल आपूर्ति में कोई असर नहीं होता है तो संबंधित अधिकारी नहरों की मरम्मत व सुधार कार्य प्राथमिकता से करायें। उन्होंने कहा कि यदि मानसून आने में देरी होती है तो पेयजल की व्यवस्था समुचित रूप से कर ली जाये।

बैठक में जल आपूर्ति व वसूली की स्थिति की समीक्षा भी की गई। इसके साथ ही कहा कि वर्षा काल में बाढ़ आदि से निजात पाने के लिये सामूहिक सहभागिता से नदी–नालों की साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दें, जिससे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न न हो। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह सहित एनवीडीए, डब्ल्यूआरडी, जनपद सीईओ और सीएमओ उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story