राजगढ़ः चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी में चोरी, पड़ताल शुरु

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी में चोरी, पड़ताल शुरु


राजगढ़,26 अप्रैल (हि.स.)। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में पुराना एबी रोड स्थित चोला मंडलम इंवेस्टमेंट एडं फाइनेंस कंपनी में शुक्रवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शनिवार सुबह कंपनी के कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरु की।

जानकारी के अनुसार बीती रात पुराना एबी रोड स्थित चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी के शटर का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाश कार्यालय में दाखिल हुए और दो लैपटाॅप सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। बताया गया है कि बदमाश सायरन के भय से तिजोरी के समीप नही पहुंचे। पुलिस ने फिंगर प्रिंट, डाॅग स्कवाॅड टीम की मदद से पड़ताल शुरु की साथ ही सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story