राजगढ़ः स्टेशन तिराहा से 40 लाख रुपये कीमती ट्रक चोरी कर ले गए बदमाश

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः स्टेशन तिराहा से 40 लाख रुपये कीमती ट्रक चोरी कर ले गए बदमाश


राजगढ़, 12 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन तिराहा स्थित रोडलाइंस के सामने से अज्ञात बदमाश सहचालक को बंधक बनाकर कार में ले गए, साथ ही 16 पहिया ट्रक चोरी कर ले गए, जिसकी कीमत 40 लाख रुपये बताई गई है। सोमवार सुबह सहचालक की सूचना पर शहर ब्यावरा थाना व देहात ब्यावरा की पुलिस टीम जांच में जुट गई।

जानकारी के अनुसार ट्रक मालिक ताहिर पुत्र वारिश मौहम्मद निवासी मातामंड ब्यावरा ने शिकायत की। सहचालक शंकर ने बताया कि रविवार रात ट्रक क्रमांक एमपी जेडवाय 9786 रेलवे स्टेशन तिराहा के समीप ब्यावरा-बाॅम्बे रोडलाइंस के सामने खड़ा था। देर रात तीन अज्ञात बदमाश कार में सवार होकर पहुंचे, जिन्होंने उसे रस्सी से बांधकर कार में बैठा लिया, इसके बाद मारपीट करते हुए पचोर रोड़ तरफ ले गए, जहां ग्राम दूधी के समीप छोड़कर भाग गए। उधर रोडलाइंस के सामने से ट्रक चोरी हो गया। पुलिस ने मामले में भोपाल, पचोर, राजगढ़ और गुना रोड के टोलनाका के सीसीटीव्ही.केमरे चैक करवाए, जिसमें बीनागंज टोल के सीसीटीव्ही. केमरे में बदमाश ट्रक को ले जाते हुए नजर आ रहे है। पुलिस अफसरों द्वारा ट्रक की तलाश के लिए गुना तरफ टीमें भेजी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story