राजगढ़ः किराना व्यापारी के सूने घर से लाखों के जेवरात और नकदी चोरी
राजगढ़,26 अगस्त (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के तिलकमार्ग काॅलोनी में रहने वाले किराना व्यापारी के सूने घर से अज्ञात बदमाश तीस ताेला सोना, एक किलो चांदी व नकदी चोरी कर ले गए, व्यापारी परिवार सहित तीर्थ यात्रा पर गया था। पुलिस ने सोमवार को अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार तिलक मार्ग राजगढ़ निवासी विनोद (36) पुत्र रमेशचंद्र गुप्ता ने बताया कि 21 अगस्त को परिवार सहित अयोध्या सहित अन्य तीर्थ स्थान पर गए थे। 25 अगस्त को यात्रा से लौटकर देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा मिला। अज्ञात बदमाश छत के रास्ते से घर में दाखिल हुए और अल्मारी में रखा सोने का रानी का हार, चार नग चूड़ी, एक नग चिक सेट, एक चैन, छह नग अंगूठी, दो नग टाॅप्स, एक नग मंगलसूत्र, एक नग हाय, दो नग बाली, दो नग लोंग व चांदी की छह जोड़ी पायजेब, 12 जोड़ी बिछिया, एक जोड़ी कंगन, पांच नग अंगूठी, दो नग चैन, एक कड़ा और दस हजार नकद चोरी कर ले गए, जिनकी कीमत का अनुमान बिलों के आधार पर लगाया जा रहा है। बताया गया है कि बदमाश छत के रास्ते कमरे में दाखिल हुए साथ ही लंबे समय घर में रहे और उन्होंने किचिन में खाने के लिए मैगी सहित अन्य चीजें बनाकर खाई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / नेहा पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।