राजगढ़ः सूने घर से सोने-चांदी के आभूषण सहित नकदी चोरी,पड़ताल शुरु
राजगढ़, 17 जुलाई (हि.स.)। जिले के सारंगपुर थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 के गवलीवाड़ा मौहल्ले में स्थित सूने घर से मंगलवार की रात अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण सहित नकदी चोरी कर ले गए, जिसकी कुल कीमत सात लाख रुपये से अधिक बताई गई है। पुलिस ने बुधवार को अज्ञात के खिलाफ चोरी की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार गवलीवाड़ा मौहल्ला निवासी गोपाल पुत्र रामसिंह गवली ने बताया कि 12 जुलाई की रात को परिवार सहित राजस्थान स्थित खाटूश्याम मंदिर पर दर्शन करने गए थे तभी अज्ञात बदमाश सूने घर का ताला तोड़कर अल्मारी में रखा ढ़ाई तौला बजनी सोने का हार, अंगूठी, पांच सोने की चैन, चांदी का करधोना, पांच जोड़ी पायजेब सहित नकदी चोरी कर ले गए, जिसकी कुल कीमत 7 लाख रुपए से अधिक है। पुलिस ने मामले में मौका- मुआयना कर अज्ञात के खिलाफ धारा 331(4), 305 ए बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।