राजगढ़ः नायब तहसीलदार के वाहन को चोरी के रेत से भरे ट्रेक्टर ने मारी टक्कर, जान से मारने की दी धमकी

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः नायब तहसीलदार के वाहन को चोरी के रेत से भरे ट्रेक्टर ने मारी टक्कर, जान से मारने की दी धमकी


राजगढ़, 17 अगस्त (हि.स.)। जिले के सारंगपुर-संडावता मार्ग पर चोरी की रेत से भरे ट्रेक्टर को पकड़ने के दौरान उसने नायब तहसीलदार के वाहन को टक्कर मार दी, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया, बाद में अवैध खनन करने वाले लोगों ने नायब तहसीलदार को फोन पर जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने शनिवार को तीन लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, नुकसान, चोरी सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस के अनुसार नायब तहसीलदार सुरेशसिंह ने बताया कि बीते रोज सारंगपुर से संडावता तरफ जा रहा था तभी रेत से भरे ट्रेक्टर चालक से पूछताछ की गई तो उसने जबाव न देते हुए तेजी से ट्रेेक्टर चलाते हुए वाहन को टक्कर मार दी, जिससे उन्हें तेज झटका लगा साथ ही वाहन का कांच टूट गया। इसके बाद चालक मौके से फरार हो गया। बाद में रेत का अवैध खनन करने वाले भगवानसिंह पाल ने फोन पर धमकी देते हुए कहा कि साहब तुम अभी नए आए हो, हमारा कुछ नही बिगाड़ सकते, हम लोग कई सालों से रेत का कारोबार कर रहे है, आगे मेरे वाहन के सामने आओगे तो कुचल दूंगा। लीमाचैहान थाना पुलिस ने मामले में भगावनसिंह पाल, दीपक भिलाला और नीरज भिलाला निवासी खजुरियाघाटा के खिलाफ धारा 303(2), 317(5), 281, 324(4), 132, 351 (4), 21 खनन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story