मंदसौर: पुलिस नारकोटिक्स विंग के थाना प्रभारी संदिग्ध अवस्था में मिले मृत
मंदसौर, 18 अप्रैल (हि.स.)। जिले में पुलिस विभाग के नारकोटिक्स विंग में पदस्थ निरीक्षक संजीव सिंह परिहार का शव गुरुवार को सुबह हाईवे किनारे खड़ी स्कार्पियो कार में मिला है। बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया। इस दौरान वे कार में अकेले ही थे।
मृतक के परिजन और उनके साथी सुबह से उन्हें फोन लगा रहे थे। लेकिन उनका मोबाइल रिसीव नही हो रहा था। इस दौरान किसी ने सूचना दी कि उनकी स्कार्पियो कार,फोरलेन के किनारे खड़ी है। इसके बाद उनके सहयोगी पुलिसकर्मी मौके पर पहुचें। जहां ड्रायवर सीट पर संजीव सिंह का सिर स्टेयरिंग पर था और अंदर से गाड़ी लॉक थी। इसके बाद कार का शीशा तोड़कर लॉक खोला गया और निरीक्षक को शहर के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिहार मंदसौर के दलौदा, वायडीनगर थाना प्रभारी भी रह चुके थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।