सीहोर में आठ केन्द्रों पर हुई राज्य सेवा व राज्य वन सेवा परीक्षा

सीहोर में आठ केन्द्रों पर हुई राज्य सेवा व राज्य वन सेवा परीक्षा
WhatsApp Channel Join Now
सीहोर में आठ केन्द्रों पर हुई राज्य सेवा व राज्य वन सेवा परीक्षा


सीहोर, 17 दिसंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारभिक परीक्षा-2023 का आयोजन जिला मुख्यालय पर रविवार को किया गया। जिला मुख्यालय के 08 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं दो पारियों में आयोजित की गई।

परीक्षा संबंधी जानकारी देते हुए एमपीपीएससी परीक्षा के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा ने बताया कि सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित हुई। निरीक्षण दल द्वारा परीक्षा के समय समस्त परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया गया। परीक्षा में कोई भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। परीक्षा केन्द्रों का मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग इन्दौर द्वारा नियुक्त किए गए संभागीय पर्यवेक्षक सेवानिवृत्त आईएएस बीआर नायडू द्वारा लगातार निरीक्षण कर परीक्षा का जायजा लिया गया।

दो सत्रों में आयोजित हुई परीक्षा

डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा ने बताया कि एमपीपीएससी की परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई। प्रथम पाली में प्रातः 10:00बजे से 12:000 बजे तक दोपहर की पाली में परीक्षा 2:15 से 4:15 तक आयोजित की गई।परीक्षा में कुल 5188 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें प्रथम सत्र में 2039 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 555 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय सत्र में 2014 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 580 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

प्रेक्षक ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा सीहोर के 8 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हुई। यह परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गई। मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा सीहोर जिले में परीक्षा के लिए नियुक्त किए गए संभागीय पर्यवेक्षक सेवानिवृत्त आईएएस बीआर नायडू ने परीक्षा के पूर्व अनेक परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा के लिए की गई व्यवस्थाएं देखी और आवश्यक दिशा-निर्देश केन्द्राध्यक्षों को दिए। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर बैठक एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story