गरीब एवं असहाय लोगों की मदद के लिये प्रदेश सरकार सदैव तत्परः मंत्री कुशवाह
- कुशवाह ने स्वेच्छानुदान से 259 लोगों को साढ़े 29 लाख की सहायता वितरित की
ग्वालियर, 15 मार्च (हि.स.)। आर्थिक रूप से कमजोर, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए प्रदेश सरकार सदैव तत्पर है। सरकार ने ऐसे लोगों के कल्याण के लिए कारगर योजनाएं लागू की हैं। यह बात सामाजिक न्याय व दिव्यांगजन एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने शुक्रवार को जरूरतमंदों को सहायता राशि वितरित करते समय कही। उन्होंने मंत्री एवं विधायक स्वेच्छानुदान निधि से 259 जरूरतमंदों को लगभग 29 लाख 50 हजार रुपये की सहायता राशि वितरित की।
मंत्री कुशवाह ने यहाँ ग्वालियर में हारकोटासीर स्थित अपने स्थानीय निवास से किसी को इलाज, किसी को रोजमर्रा की जरूरतों तथा किसी को बच्चे की शिक्षा के लिये स्वेच्छानुदान से सहायता मुहैया कराई। सहायता राशि पाकर हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं मंत्री कुशवाह के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।