भोपाल: पूर्व और नव निर्वाचित सीएम के साथ शर्मा ने लिया शपथग्रहण की तैयारियों का जायजा

भोपाल: पूर्व और नव निर्वाचित सीएम के साथ शर्मा ने लिया शपथग्रहण की तैयारियों का जायजा
WhatsApp Channel Join Now
भोपाल: पूर्व और नव निर्वाचित सीएम के साथ शर्मा ने लिया शपथग्रहण की तैयारियों का जायजा


भोपाल, 12 दिसंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को दोपहर 12 बजे पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, निवृत्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार की शाम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में चल रही शपथग्रहण समारोह की तैयारियों की जायजा लिया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

नव निर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शपथ लेंगे। उनके साथ जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेंगे। संभावना है कि कुछ विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी चल रही है। यहां डोम बनाया जा रहा है, जिसमें 2000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। मंच पर दो दर्जन वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। अतिथियों के लिए लाल परेड मैदान में तीन हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। मीडिया से चर्चा के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में आयोजित किया जाने वाला शपथग्रहण समारोह ऐतिहासिक होगा, जिसकी तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story