मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव से राज्य अधिवक्ता परिषद के प्रतिनिधि मंडल की भेंट
भोपाल, 1 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सोमवार देर शाम राज्य अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष राधेलाल गुप्ता के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को गुप्ता ने बार कॉउंसिल एवं प्रदेश के अधिवक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर परिषद के उपाध्यक्ष आरके सिंह, सह अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और राजेश व्यास उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को प्रतिनिधिमंडल ने मांग पत्र भी सौंपा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।