अशोकनगर: रोटरी अध्यक्ष बनने पर रक्तदान से की सेवा शुरू

अशोकनगर: रोटरी अध्यक्ष बनने पर रक्तदान से की सेवा शुरू
WhatsApp Channel Join Now
अशोकनगर: रोटरी अध्यक्ष बनने पर रक्तदान से की सेवा शुरू


अशोकनगर, 02 जुलाई (हि.स.) सामाजिक सेवा के रूप में कार्यरत रोटरी क्लब के अध्यक्ष के रूप में शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई नितिन कांसल का चयन हुआ, इनके साथ ही नितिन की पत्नी विजेता कांसल का चयन भी रोटरी क्लब की महिला विंग इनरव्हील की अध्यक्ष के रूप में हुआ। इस अवसर पर क्लब के नए अध्यक्ष नितिन कांसल के द्वारा सेवा के क्षेत्र में रक्तदान शिविर आयोजित कर शुरुआत की गई।

नितिन कांसल ने मंगलवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि उनके द्वारा जिला अस्पताल में रक्त दान शिविर का आयोजन एक जुलाई को उनके अध्यक्ष चुने जाने के अवसर पर किया गया, जिसमें उनके स्वयं के द्वारा भी रक्तदान किया गया। बताया कि शिविर में 11 लोगों के द्वारा अपना रक्तदान किया गया। इस अवसर पर डॉक्टरर्स डे और सीए डे के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। क्लब द्वारा सम्मान समारोह में डॉक्टरर्स एवं सीए के योगदान को सराहा गया। सम्मानित लोगों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

रोटरी क्लब अध्यक्ष ने रक्त दान के महत्व को बताते हुए समाज में सकारात्मक रूप से सेवा कार्य करने का संकल्प लिया गया। उनका यह भी कहना है कि क्लब के माध्यम से शहर में पर्यावरण के क्षेत्र में भी सेवा कार्य उनके द्वारा किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story