सीहोर: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में मची भगदड़, 2 की मौत, दस से ज्यादा श्रद्धालु घायल

WhatsApp Channel Join Now
सीहोर: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में मची भगदड़, 2 की मौत, दस से ज्यादा श्रद्धालु घायल


सीहोर, 5 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सीहोर में स्थित कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार सुबह भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में दो महिलाओं की मौत हो गई है। मरने वालाें में एक महिला पुलिसकर्मी है। इतना ही नहीं भगदड़ में 10 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इलाज के लिए भर्ती किए गए श्रद्धालुओं में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।

जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में चल रहे रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान हुई, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे थे। दरअसल, बुधवार को पं. प्रदीप मिश्रा कांवड़ यात्रा निकालने वाले हैं। इसी में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मंगलवार काे ही अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों के सीहोर पहुंचने की खबर है। जिससे भंडारे, ठहराव और दर्शन के लिए जगह कम पड़ने लगी और भीड़ बेकाबू हो गई। कई स्थानों पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भीड़ ज्यादा होने के चलते तीन लोग नीचे गिर गए। इनमें से दो की दबने से मौत हो गई। मृतकों में एक श्रद्धालु महिला और एक महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं, जो ड्यूटी पर तैनात थी। 10 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। हादसे से पहले ही अधिकारियों ने कुबेरेश्वर धाम में व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। पिछले 5 दिनों में कुबेरेश्वर धाम में यह 5वीं और 6वीं मौत है, जो चिंता का विषय है। प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

इससे पहले प्रशासन और आयोजकों ने दावा किया था कि 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था नमक चौराहा, राधेश्याम कॉलोनी, बजरंग अखाड़ा, अटल पार्क, शास्त्री स्कूल, लुर्द माता स्कूल और सीवन नदी के पास की गई थी। पूरे सावन मास प्रसादी वितरण की तैयारी भी की गई थी, लेकिन एक दिन पहले ही भीड़ का दबाव बढ़ने से व्यवस्था टूट गई। एसपी दीपक शुक्ला ने बताया था कि कांवड़ यात्रा के लिए 5 अगस्त रात 12 बजे से 6 अगस्त रात 11 बजे तक अलग-अलग डायवर्जन और पार्किंग प्लान लागू होगा। भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजने और छोटे वाहनों को न्यू क्रिसेंट चौराहा से अमलाहा होते हुए भेजने की योजना थी। लेकिन हादसे के समय तक यह व्यवस्था शुरू नहीं हुई थी। अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह ने एसडीएम तन्नय वर्मा को पूरी व्यवस्था का प्रभारी नियुक्त किया है। लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि हादसे के समय कितना फोर्स और मेडिकल टीमें मौके पर तैनात थीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story