मप्रः बीएससी नर्सिंग, एमएससी, पीबीबीएससी एवं जीएनएम छात्रों की रुकी हुई परीक्षाएं अगस्त तक होंगी

मप्रः बीएससी नर्सिंग, एमएससी, पीबीबीएससी एवं जीएनएम छात्रों की रुकी हुई परीक्षाएं अगस्त तक होंगी
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः बीएससी नर्सिंग, एमएससी, पीबीबीएससी एवं जीएनएम छात्रों की रुकी हुई परीक्षाएं अगस्त तक होंगी


- उप मुख्यमंत्री ने परीक्षा कैलेंडर की समीक्षा कर शीघ्र आयोजन के दिये निर्देश

- नर्सिंग कोर्सेस के लगभग एक लाख छात्र होंगे लाभान्वित

- नर्सिंग छात्रों के भविष्य के प्रति सरकार संवेदनशील : शुक्ल

भोपाल, 25 जून (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मंगलवार को मंत्रालय वल्लभ भवन में नर्सिंग कोर्स में वर्ष 2019-20 से वर्ष 2022-23 के विद्यार्थियों की परीक्षाओं के संचालन कैलेंडर की वृहद् समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों के भविष्य के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने निर्देश दिये कि छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए शीघ्र परीक्षाओं का आयोजन कर परिणाम जारी किए जाएं। परीक्षाओं के आयोजन से बीएससी नर्सिंग, एमएससी, पीबीबीएससी वर्ष 2019-20 के लगभग 20 हज़ार छात्र, वर्ष 2020-21 के 30 हज़ार छात्र, वर्ष 2021-22 के 10 हज़ार छात्र और वर्ष 2022-23 के 10 हज़ार छात्र लाभान्वित होंगे। साथ ही जीएनएम, एएनएम कोर्स के वर्ष 2020-21 और 2021-22 के 25 हज़ार से अधिक छात्रों की मुख्य परीक्षाएं अक्टूबर माह तक पूर्ण कर ली जाएगी, सप्लीमेंटरी परीक्षाओं का आयोजन जुलाई माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश से छूट मिलने के बाद उप मुख्यमंत्री शुक्ल के निर्देशानुसार नर्सिंग के विभिन्न कोर्स के छात्रों की परीक्षाओं के संचालन का कैलेंडर तैयार किया गया है। कैलेंडर अनुसार सभी परीक्षाओं का संचालन अगस्त माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

बैठक में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मो. सुलेमान, आयुक्त स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा तरुण पिथोड़े, एमपी नर्सिंग काउंसिल के प्रशासक, मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के कुलगुरु, रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story