अनूपपुर: अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट डोला में एसएसटी ने जप्त किए 10.491 किलो चांदी

अनूपपुर: अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट डोला में एसएसटी ने जप्त किए 10.491 किलो चांदी
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट डोला में एसएसटी ने जप्त किए 10.491 किलो चांदी


अनूपपुर, 17 मार्च (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने पर लगातार 24 घंटे सख्ती से जांच की कार्यवाही की जा रहीं है। जिले के अंतर्राज्यीय व अंतर्जिला चेकपोस्टों में एसएसटी टीम तथा सुरक्षा बलों के द्वारा आने-जाने वाले वाहनों की लगातार जांच की जा रही है। साथ ही संदिग्ध होने पर जप्ती की कार्यवाही को भी अंजाम दिया जा रहा है। प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से धन एवं वस्तुओं के परिवहन तथा संग्रहण पर पैनी नजर रखी जा रही है।

शनिवार-रविवार की दरमियानी रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग 43 स्थित अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट डोला (रामनगर) में स्थैतिक निगरानी दल कार्यपालिक मजिस्ट्रेट शिवराम इडपाचे के नेतृत्व वाली टीम ने जांच के दौरान मनेन्द्रगढ निवासी शैलेंद्र सोनी से 10.491 किलो ग्राम चांदी अनुमानित कीमत 8 लाख 11 हजार की जप्त कर प्रकरण बनाकर सामग्री जिला कोषालय में जमा कराई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story