राजगढ़ःराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में जिले के चार खिलाड़ियों ने स्वर्ण व दो ने जीता कांस्य पदक

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ःराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में जिले के चार खिलाड़ियों ने स्वर्ण व दो ने जीता कांस्य पदक


राजगढ़, 19 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के देवास में भोपाल चौराहा स्थित तुकोजीराव पंवार स्टेडियम में भारत रतन राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप-2026 का आयोजन किया गया, जिसमें चार खिलाड़ियों ने स्वर्ण व दो ने कांस्य पदक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।

राजगढ़ के इन खिलाड़ियों का चयन मध्य प्रदेश कराटे टीम में हुआ था। क्रीड़ा भारती (मध्य भारत प्रांत)राजगढ़ जिला मंत्री व राजगढ़ कराटे संघ के सचिव ने अक्षय शर्मा ने सोमवार को बताया कि रविवार को देवास के तुकोजीराव पंवार स्टेडियम में भारत रतन राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप-2026 का आयोजन किया गया, जिसमें राजगढ़ के अलग-अलग वर्ग के चार खिलाड़ियों ने स्वर्ण व दो ने कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया, जिनमें 15 उम्र वर्ग(40 किलोग्राम) दिशा पुत्र प्रकाश महावर,18 उम्र वर्ग(50 किलोग्राम से कम) भूमिका पुत्र दिलीप कुशवाह, 18 उम्र वर्ग(50 किलोग्राम से कम)बसंत पुत्र हेमराज विश्वकर्मा, 18 उम्र वर्ग(75 किलोग्राम से कम)घनश्याम पुत्र राजेश कुशवाह ने स्वर्ण पदक जीता वहीं 18 उम्र वर्ग से अधिक(84 किलोग्राम से कम) ध्रुव पुत्र गजेन्द्र शर्मा और 12 उम्र वर्ग(30 किलोग्राम) में शौर्य पुत्र प्रकाश महावर कांस्य पदक शामिल है। पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों का नगर में धूमधाम से स्वागत किया गया। नगर व राजगढ़ जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने वाले खिलाड़ियों को क्रीड़ा भारती और संघ के पदाधिकारी कंचन सोनी, सचिन शर्मा,सुनील जाटव, विक्रम गुर्जर, सुनील बाफना, रणजीत अटकवार, नरेन्द्र खींची, गौरव अग्रवाल, सुभाष जंगले, इंद्रनारायण श्रीवास सहित अन्य शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story