खेल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण: राजेन्द्र शुक्ल

खेल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण: राजेन्द्र शुक्ल
WhatsApp Channel Join Now
खेल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण: राजेन्द्र शुक्ल


- उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने शिवाजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

भोपाल, 5 फरवरी (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि खेल मानव के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। यह कौशल में विकास के साथ सामूहिक प्रयास, साहस, सकारात्मक प्रतिस्पर्धा और टीमवर्क को बढ़ावा प्रदान करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत और मध्यप्रदेश खेल के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। हाल ही में मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश के खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की है। नई शिक्षा नीति में भी खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका निर्धारित की गयी है।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल सोमवार को अंकुर खेल मैदान भोपाल में शिवाजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने क्रिकेट के बल्ले से शॉट लगाकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और शुभकामना दी। उप मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश की क्रिकेट क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं सौम्या तिवारी, सौम्य पांडेय, रजत पाटीदार का उल्लेख कर उपस्थित क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रेरित किया। आगामी 13 फ़रवरी तक चलने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 32 टीम सहभागिता कर रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story