केशरवानी समाज के भाईचारे की भावना प्रशंसनीयः शुक्ल

केशरवानी समाज के भाईचारे की भावना प्रशंसनीयः शुक्ल
WhatsApp Channel Join Now
केशरवानी समाज के भाईचारे की भावना प्रशंसनीयः शुक्ल


- केसरवानी वैश्य समाज के प्रतिभा व वरिष्ठ नागरिक सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए शुक्ल

रीवा, 30 जून (हि.स.)। केसरवानी सभा जिला इकाई रीवा द्वारा रविवार को समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों तथा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। इस अवसर के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शुक्ल ने कहा कि केशरवानी समाज के भाईचारे की भावना प्रशंसनीय है। समाज के गरीब लोगों को पूरा सहयोग एवं मदद दिया जाता है जिससे उनका हौसला बढ़ता है। शुक्ल ने समाज के विकास, सुरक्षा एवं सहयोग के लिए आश्वस्त किया।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि आने वाले वर्षों में विंध्य व रीवा सबसे कम समय में उन्नति करने वाले क्षेत्र के तौर पर अपनी पहचान बनायेगा। रीवा से शहडोल मार्ग में पहाड़ में सुरंग बनाने के लिए सर्वे हेतु बजट का प्रावधान किया गया है। जिसके बन जाने से रीवा - शहडोल मार्ग की दूरी कम होगी। उप मुख्यमंत्री ने केशरवानी समाज के लोगों का आह्वान किया कि नशा मुक्त विंध्य बनाने में सहभागी बने तथा नशे की प्रवृत्ति से नई पीढ़ी को दूर रखने में अपनी भूमिका निभाएं और लोगों में नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाएं।

इससे पूर्व स्वागत उद्बोधन केशरवानी समाज के प्रदेश अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने दिया। इस अवसर पर केशरवानी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गुप्ता, जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी तथा केशरवानी समाज के रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, व्यौहारी के प्रतिनिधि व गणमान्य जन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story