नर्मदापुरम: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मारी, एसडीएम कार्यालय के दो कर्मचारियों की मौत
नर्मदापुरम, 25 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में एसडीएम कार्यालय में कार्रयरत दो कर्मचारियों की मौत हो गई। हादसे में दो लोग घायल हुए है, जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी अनुसार हादसा नर्मदापुरम-हरदा स्टेट हाईवे पर हुआ। एसडीएम कार्यालय में रीडर यशी पांडे का शुक्रवार को जन्म दिन था। रात को वह अपने साथी कंप्यूटर ऑपरेटर रामकृष्ण सिंह राजपूत और दो अन्य दोस्तों के साथ कार मेें सवार होकर जन्मदिन की पार्टी मनाने भीलट देव स्थित रेस्टोरेंट में खाना खाने जा रहे थे। इस दौरान रेस्टोरेंट पहुंचने से पहले रात करीब 10 बजे के बीच सिवनी-मालवा-भीलदेव के बीच में कहारिया के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में यशी पांडे और रामकृष्ण सिंह राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार दो अन्य लोग बसंत और अनुराग घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ईलाज के लिए सिवनी-मालवा के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार जारी है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
घायल बसंत ने बताया कि पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही कार के सामने ट्रैक्टर-ट्रॉली आ गई, जिसकी लाइट बंद थी। हम चारों घायल हो गए। यशी और रामकृष्ण को नर्मदापुरम जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर आदित्य बघेल के मुताबिक यशी पांडे और रामकृष्ण सिंह को बचाया नहीं जा सका। यशी पांडे सिवनी-मालवा के देवल मोहल्ला निवासी थे। उन्हें अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। परिवार में मां, पत्नी और एक बच्ची है। वहीं, रामकृष्ण राजपूत निपानिया गांव का रहने वाला था। घटना की जानकारी के बाद सिवनी मालवा से उनके दोस्त नर्मदापुरम पहुंचे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/आत्माराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।