टीकमगढ़-सागर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, पति-पत्नी और बेटी की मौत

टीकमगढ़-सागर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, पति-पत्नी और बेटी की मौत
WhatsApp Channel Join Now
टीकमगढ़-सागर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, पति-पत्नी और बेटी की मौत


टीकमगढ़, 17 जून (हि.स.)। टीकमगढ़-सागर हाईवे रोड पर सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मारी दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही माैत हो गई। मरने वालों में पति, पत्नी और बेटी शामिल है। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी अनुसार घटना सोमवार दोपहर करीब 3:40 बजे सागर हाईवे पर गोंगाबेर मंदिर के पास की है। तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीनों लोग सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरे। तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों के शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि मृतकों में खुमान कुशवाहा, उसकी पत्नी कलन कुशवाहा और उनकी 15 साल की बेटी ब्रजेश कुमारी शामिल है। तीनों टीकमगढ़ से अपने गांव बम्होरी मडिया जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story