सिंगरौलीः तेज रफ्तार ट्रैक्टर चार वाहनों को टक्कर मारकर विद्युत पोल से टकराया

सिंगरौलीः तेज रफ्तार ट्रैक्टर चार वाहनों को टक्कर मारकर विद्युत पोल से टकराया
WhatsApp Channel Join Now


सिंगरौलीः तेज रफ्तार ट्रैक्टर चार वाहनों को टक्कर मारकर विद्युत पोल से टकराया


सिंगरौली, 18 फरवरी (हि.स.)। जिले के मोरवा नगर में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एलआईजी कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन के सामने चार वाहनों को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गया। गनीमत या रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर जब्त कर मामले को जांच में लिया।

पुलिस के अनुसार, बिना नंबर का ट्रैक्टर रविवार सुबह ईंट भरकर बूढ़ी माई क्षेत्र में जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े एक स्कूटी समेत चार दोपहिया वाहनों को टक्कर मारते हुए नगर निगम के विद्युत पोल से जा टकराया। लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पड़कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मोरवा थाना निरीक्षक अशोक सिंह परिहार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर चालक राम प्रकाश को ट्रैक्टर समेत थाने भिजवा कर कार्रवाई में जुट गए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story