मंदसौर: ट्रक में पीछे से जा घुसी तेज रफ्तार कार, एक डॉक्टर की मौत, दूसरा गंभीर
मंदसौर, 12 जनवरी (हि.स.)। जिले में शुक्रवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। यहां दलौदा थाना क्षेत्र के महू-नीमच हाईवे पर आगे चल रहे एक ट्रक में चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कर ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार सवार एक डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य डाक्टर गंभीर रुप से घायल है।
दलौदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में अम्बाला के रहने वाले डॉ. रितेश जाट और राजस्थान में उदयपुर के रहने वाले डॉ. कृष्णा दयाराम जाट (32) दोनों उदयपुर में रहते थे। दोनों डॉक्टर उज्जैन किसी काम से आए थे। शुक्रवार सुबह दोनों उज्जैन से उदयपुर लौट रहे थे। इस दौरान सुबह करीब साढ़े छह बजे दलौदा चौपाटी की पुरानी चौकी के सामने हाईवे पर एक ट्रक ने स्पीड ब्रेकर पर अचानक ब्रेक लगाया। तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही डॉक्टर की कार ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस दौरान ट्रक ड्राइवर करीब 100 मीटर तक कार को घसीटता ले गया। राहगीरों ने ट्रक रुकवाया और पुलिस को सूचना दी। हादसे में अम्बाला निवासी डॉ. रितेश जाट की मौत हो गई। जबकि उदयपुर के डॉ. कृष्णा दयाराम जाट गंभीर घायल हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और ट्रक जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।