जबलपुर: तेज रफ्तार कार पलटी, महिला घायल

जबलपुर: तेज रफ्तार कार पलटी, महिला घायल
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: तेज रफ्तार कार पलटी, महिला घायल


जबलपुर, 19 मार्च (हि.स.)। डुमना एयरपोर्ट रोड पर सोमवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार की रफ्तार इतना तेज थी कि वह पलटने के बाद काफी दूर तक घसटती रही।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया सुबह के वक्त सड़क खाली होने की वजह से एक बड़ी घटना टल गई, नहीं तो जिस प्रकार से गाड़ी की स्पीड थी उससे और भी लोग इसकी चपेट में आ सकते थे। वही क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि गाड़ी में एक महिला सवार थी। जिसे तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि गाड़ी के टकराते ही उसके एयर बैग खुल गए, जिससे महिला सुरक्षित बच गई। यह कार मारुति कंपनी की बलेनो बताई जा रही है, जिसका नंबर एमपी 20 सीके 3661 है। डुमना एयरपोर्ट रोड कई दिनों से दुर्घटना के लिए जाना जा रहा है। यहां पर तेज रफ्तार वहां चलने वालों की बहुतायत है, पिछले समय से लेकर अब तक इस रोड पर कई हादसे हो चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story