भिंडः तेज रफ्तार बस ने स्कूटी की टक्कर मारी, भाई-बहन की मौके पर ही मौत

भिंडः तेज रफ्तार बस ने स्कूटी की टक्कर मारी, भाई-बहन की मौके पर ही मौत
WhatsApp Channel Join Now
भिंडः तेज रफ्तार बस ने स्कूटी की टक्कर मारी, भाई-बहन की मौके पर ही मौत


भिंड, 20 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 719 पर गोहद थाना क्षेत्र में सोमवार को दोपहर में एक तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी पर सवार भाई-बहन की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने गोहद चौराहे पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन गुस्साई भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पाई। ऐसे में अन्य थानों से पुलिस बल बुलाया गया और काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया।

पुलिस के अनुसार, बस भिंड से ग्वालियर जा रही तेज रफ्तार बस ने गौहद चौराहे के पास स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के स्कूटी पर बैठे युवक व युवती बस के नीचे आ गए। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले भाई-बहन का नाम आकाश (13) और नंदिनी (15) बताए गए हैं। दोनों गोहद के रहने वाले थे। घटना को देखते हुए चौराहे के आसपास के लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने बस सहित चौराहे पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। लेकिन लोगों का आक्रोश कम नहीं हुआ। ऐसे में अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर बुलाया गया। काफी समझाइश देने के बाद लोग शांत हुए। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बस को जब्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story