नर्मदापुरम में तेज रफ्तार बस ने ऑटो को पीछे से मारी टक्कर, ऑटो ड्राइवर समेत दो घायल

नर्मदापुरम में तेज रफ्तार बस ने ऑटो को पीछे से मारी टक्कर, ऑटो ड्राइवर समेत दो घायल
WhatsApp Channel Join Now
नर्मदापुरम में तेज रफ्तार बस ने ऑटो को पीछे से मारी टक्कर, ऑटो ड्राइवर समेत दो घायल


नर्मदापुरम, 24 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में भोपाल-बैतूल नेशनल हाइवे 69 पर एक तेज रफ्तार बस ने ऑटों को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतर कर पलट गया। हादसे में ऑटो ड्रायवर और एक अन्य युवक को चोट आई है। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से भाग हो गया। ड्राइवर व एक युवक ने देहात थाने पहुंचकर सूचना दी। जिसके बाद देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार इटारसी निवासी ऑटो ड्राइवर सत्यनारायण साहू सोमवार सुबह अपने साथी वीरेंद्र चौहान के साथ नर्मदापुरम सब्जी मंडी आ रहा था। इस दौरान पवारखेड़ा में सीएम राइस स्कूल के सामने इटारसी से नर्मदापुरम की ओर आ रही तेज रफ्तार बस ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर पलट गया। ऑटो में रखे सामान बिखर गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। ऑटो ड्राइवर व एक अन्य युवक को मामूली चोट आई है। ऑटो चालक ने हादसे की रिपोर्ट देहात थाना में कराई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/आत्माराम/मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story