भोपाल में तेज रफ्तार का कहर, बस की टक्कर से शिक्षिका की मौत, भानपुर में दर्दनाक हादसा, आरोपी चालक फरार

WhatsApp Channel Join Now
भोपाल में तेज रफ्तार का कहर, बस की टक्कर से शिक्षिका की मौत, भानपुर में दर्दनाक हादसा, आरोपी चालक फरार


भोपाल, 09 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार सुबह रफ्तार का कहर देखने काे मिला है। यहां भानपुर इलाके में सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली स्कूटी सवार शिक्षिका को तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और एफआईआर दर्ज करते हुए फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या नगर की रहने वाली 26 वर्षीय महिमा एक निजी स्कूल में टीचर की नौकरी करती थी। छोला थाना प्रभारी सरस्वती तिवारी ने बताया कि हादसा सुबह करीब 8 से 9 बजे के बीच हुआ। महिमा रोज की तरह अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान भानपुर के पास एक तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिमा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भानपुर के पास एक तेज रफ्तार बस ने महिमा के वाहन को जोरदार टक्कर मारी। बस की गति इतनी अधिक थी कि महिमा को संभलने का मौका तक नहीं मिला और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। सड़क पर शिक्षिका की दर्दनाक मौत के अफरा तफरी मच गई। घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

छोला थाना प्रभारी सरस्वती तिवारी ने बताया कि पुलिस को सुबह करीब 9 बजे हादसे की जानकारी मिली। टीम ने तुरंत मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल बस को पहचान कर उसे जब्त कर लिया है। हालांकि, हादसे के तुरंत बाद बस चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश के लिए टीमें रवाना कर दी हैं। पुलिस सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से आरोपी की तलाश कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story