मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शनः सीहोर से कामाख्या के लिए तीर्थ यात्रियों को लेकर रवाना हुई विशेष ट्रेन

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शनः सीहोर से कामाख्या के लिए तीर्थ यात्रियों को लेकर रवाना हुई विशेष ट्रेन


- सीहोर से 279 तीर्थ यात्री हुए रवाना, चेहरे पर दिखाई दी यात्रा की खुशी

सीहोर, 13 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत कामाख्या तीर्थ दर्शन के लिए रविवार को सीहोर रेलवे स्टेशन से 279 तीर्थ यात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन रवाना हुई। इस अवसर पर तीर्थ यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान तीर्थ यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के चेहरे पर तीर्थ यात्रा की खुशी देखते ही बनती थी।

तीर्थ यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्री बसंती बाई चावला, चंद्रकला बाई, नाथूराम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हमारे लिए श्रवण कुमार की तरह कार्य कर रहे हैं। जिस प्रकार श्रवण कुमार ने अपने माता-पिता को सभी तीर्थों के दर्शन कराए थे, उसी प्रकार मुख्यमंत्री डॉ यादव भी हमारे बेटे की तरह हमें तीर्थ यात्रा कराने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से हमें आज कामाख्या की तीर्थ यात्रा पर जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। सभी यात्रियों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story