स्पेशल टास्क फोर्स ने चीतल सांभर के सींग और एक जिंदा खरगोश के साथ दो आरोपित गिरफ्तार किए

WhatsApp Channel Join Now
स्पेशल टास्क फोर्स ने चीतल सांभर के सींग और एक जिंदा खरगोश के साथ दो आरोपित गिरफ्तार किए


स्पेशल टास्क फोर्स ने चीतल सांभर के सींग और एक जिंदा खरगोश के साथ दो आरोपित गिरफ्तार किए


भोपाल/शिवपुरी, 12 मार्च (हि.स.)। विशेष पुलिस महानिदेशक मध्‍यप्रदेश एसटीएफ पंकज श्रीवास्तव ने वन्य प्राणी संरक्षण हेतु वन्य प्राणियों के शिकार करने वाले एवं अंगों की खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे, जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ग्वालियर राजेश सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक इकाई प्रभारी एसटीएफ ग्वालियर संजीव कुमार तिवारी के नेतृत्‍व में 06 सदस्यीय एक टीम गठित की गयी।

उक्त एसटीएफ टीम एवं स्टेट टाईगर स्ट्राईकर फोर्स यूनिट शिवपुरी की संयुक्त टीम द्वारा जिला श्योपुर कूनो अभ्यारण में वन्य प्राणियों के शिकार कर उनके अंगों की तस्करी कर रहे आरोपियों के विरूद्ध 11 मार्च को मुखबिर की सटीक सूचना पर से बस स्टैण्ड श्योपुर के पास एक बुलेरो वाहन क्रमांक एमपी-06-बीए-0660 के साथ ऋषिकेश मीणा पुत्र देवीलाल मीणा, उम्र-36 वर्ष, निवासी ग्राम कनरदा, थाना करनपुर, जिला करौली, राजस्थान एवं सखी आदिवासी पत्नी टिंकल आदिवासी उम्र 27 वर्ष, निवासी-कस्बा लिखारा, पुलिस थाना अगरा जिला श्योपुर को घेराबंदी कर उनके कब्जे से 11 सींग (चीतल/सांभर), एक जंगली जिंदा खरगोश मय बुलेरो वाहन बरामद की गयी। जिसमें अग्रिम कार्यवाही सामान्य वनमण्डल जिला श्योपुर द्वारा की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एसटीएफ इकाई ग्वालियर के प्रधान आरक्षक नरेन्द्र शर्मा, आरक्षक रवि गोले, आरक्षक रवि कछवारे, आरक्षक कपिल यादव, आरक्षक अरविन्द्र प्रजापति एवं आरक्षक चालक काजी जावेद की भूमिका रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा

Share this story