ग्वालियरः राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्पेशल रिपोर्टर ने किया अस्पतालों का निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्पेशल रिपोर्टर ने किया अस्पतालों का निरीक्षण


ग्वालियर, 23 सितंबर (हि.स.)। ग्वालियर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति का पता लगाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली के स्पेशल रिपोर्टर उमेश कुमार शर्मा सोमवार को ग्वालियर प्रवास पर रहे। उन्होंने यहां जिले के विभिन्न अस्पतालों में पहुँचकर स्वास्थ्य सेवाओं की वस्तुस्थिति जानी। साथ मरीजों व अटेंडर्स से भी चर्चा की।

मानवाधिकार आयोग के स्पेशल रिपोर्टर शर्मा ने जयारोग्य अस्पताल समूह के हजार बिस्तर अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरई एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहना का निरीक्षण किया। इस दौरान आयोग मित्र मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग शिकायत प्रकोष्ठ ग्वालियर चम्बल संभाग दीपक शर्मा, सीएमएचओ डॉ सचिन श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी एक्ट डॉ. प्रबल प्रताप सिंह गुर्जर एवं डीपीएम डॉ. विजय भार्गव उनके साथ मौजूद रहे।

शर्मा ने जयारोग्य अस्पताल समूह के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई के साथ महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित व्यवस्था देखी। साथ ही आमजन के बैठने व पीने के पानी आदि व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के लिए अस्पताल प्रबंधन को उपयोगी सलाह दी। इस दौरान मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ.आर.के.एस. धाकड़ एवं अधीक्षक डॉ. सुनील सक्सेना मौजूद थे।

इसके बाद स्पेशल रिपोर्टर शर्मा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरई पहुंचे। उन्होंने वहाँ पर ड्यूटी पर काम करने वाली महिला कर्मचारी एवं अस्पताल में इलाज के लिए आने वाली महिलाओं की सुरक्षा के साथ आमजन को मिलने वाली सेवाओं को देखा। इसके बाद वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहना पहुंचे और वहां भी इन सब व्यवस्थाओं की वस्तुस्थिति जानी।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्पेशल रिपोर्टर उमेश कुमार शर्मा मध्यप्रदेश के सात दिवसीय भ्रमण पर हैं। इस दौरान वे दतिया व छतरपुर जिले के भ्रमण पर भी जायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story